झारखंड में 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के लिए आवेदन शुरु, एक राशन कार्ड पर कितनी महिलाएं उठा सकती हैं लाभ? जानें सबकुछ
Hemant Soren News: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को लेकर कहा कि मूल आवेदन पत्र की जरुरत नहीं है. स्पष्ट और पठनीय ब्लैक एंड व्हाइट फोटोकॉपी स्वीकार की जाएगी.
Jharkhand Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana: झारखंड में 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' का फायदा लेने के लिए शनिवार (3 अगस्त) से आवेदन जमा होने लगे हैं. प्रदेश की हेमंत सोरेन की सरकार इस योजना का फायदा अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.
सीएम सोरेन ने इस योजना से जुड़ी कई और जानकारी देते हुए लोगों को बिचौलियों से सतर्क रहने की सलाह दी है. आवेदन जमा करने के लिए 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तर पर इसके लिए स्पेशल कैंप लगाए गए हैं.
मूल आवेदन पत्र की जरुरत नहीं
झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के आवेदन पत्र को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदन पत्र की फोटोकॉपी देनी है. उन्होंने बताया कि मूल आवेदन पत्र की जरुरत नहीं है. स्पष्ट और पठनीय जिरॉक्स /ब्लैक एंड व्हाइट फोटोकॉपी स्वीकार की जाएगी.
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर और विस्तार से जानकारी प्रदान करता हूँ:-
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 3, 2024
1. आवेदन पत्र की फोटोकॉपी: • मूल आवेदन पत्र की आवश्यकता नहीं है। • स्पष्ट और पठनीय xerox/ब्लैक and white फोटोकॉपी स्वीकार की जाएगी
2. राशन कार्ड और… pic.twitter.com/O8XXfRcKe8
राशन कार्ड और पात्रता क्या है?
झारखंड में 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फायदा लेने के लिए एक राशन कार्ड पर 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएं योजना के लिए पात्र हैं.
बिचौलियों से रहें सावधान- सीएम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा है कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर हमें बिचौलियों से सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ''कोई भी व्यक्ति जो आवेदन प्रक्रिया में मदद के नाम पर पैसे माँगे, उससे सावधान रहें. ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें.''
आवेदन की तारीख और फीस क्या?
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया जानकारी देते हुए बताया है इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. उन्होंने कहा, ''आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक, सभी कुछ निःशुल्क या मुफ़्त है. किसी भी चरण में किसी को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. 10 अगस्त के बाद भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर JMMSY के लिए आवेदन कर सकते हैं.''
इस योजना का फायदा उठाने के लिए लेने के लिए आवेदन पत्र निःशुल्क नज़दीकी आंगनबाड़ी से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा इसे http://jharkhand.gov.in/wcd से डाउनलोड भी किया जा सकता है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
CM हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, 'देश की हालत पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुले'