Jharkhand News: हमारे देश के कई नागरिक ऐसे हैं शिक्षा पाने के बाद भी बेरोजगार हैं. ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं झारखंड (Jharkhand) में ऐसे नागरिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना (Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana) शुरू की है. योजना के तहत इन नागरिकों को हर महीने 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है.
Mukhyamantri Protsahan Yojana के लाभ और विशेषताएं
बता दें कि योजना मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने शुरू की है.
योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
ये आर्थिक सहायता 5000 रुपए होगी, जो साल में एक बार दी जाएगी.
योजना का लाभ सिर्फ तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नागरिक ले सकते हैं. जिनके पास नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से किसी भी रोजगार या स्वरोजगार में शामिल ना होने का प्रमाणीकरण है.
योजना का लाभ तबतक ही दिया जाएगा, जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता.
बता दें कि ये राशि लाभार्थी के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए पहुंचाई जाएगी.
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है.
Lumpy Virus: झारखंड में मिले लंपी वायरस के संदिग्ध मामले, पशुपालकों में मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana की पात्रता
आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए.
आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
आवेदक किसी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए.
आवेदक का वोटर लिस्ट या राशन कार्ड में नाम होना चाहिए.
आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना भी अनिवार्य है.
झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
किसी रोजगार या स्वरोजगार से ना जुड़ा होने का शपथ पत्र
निवास प्रमाण पत्र
नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर
स्पेशल कैटेगरी प्रमाण पत्र
सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
बैंक खाता डिटेल
ये है योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा.
जहां आपको न्यू जॉब सीकर के विकल्प पर क्लिक करना है.
फिर दोबारा आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर सेव करना है.
इसके बाद आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो आपका ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी.
फिर आप फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
इस तरह आपका झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा.
Dumka Weather: दुमका में लगातार हो रही बारिश के चलते एक्टिव मोड में अधिकारी, लोगों से की गई ये अपील