JMM Supports Bharat Bandh: एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ बुधवार (21 अगस्त) को भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस बीच झाखरंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी इस बंद का समर्थन किया है. इस संबंध में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई है.


झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से 21 अगस्त को भारत बंद के सपोर्ट में बाकायदा एक पत्र जारी किया गया है. पार्टी के केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से ये पत्र जारी किया गया है. 






JMM नेताओं और पदाधिकारियों को निर्देश


इस चिट्ठी में सभी जिला अध्यक्षों, जिला सचिवों और जिला संयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वो भारत बंद का सपोर्ट करें. पत्र में ये भी लिखा गया है कि सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक भारत बंद का निर्णय लिया गया है. आप सभी इसमें शामिल होकर सक्रिय रूप से इसमें समर्थन देंगे.


सुप्रीम कोर्ट का निर्णय एससी-एसटी वर्ग के उत्थान में बाधक-JMM


झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जारी पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पिछले दिनों एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गया निर्णय एससी-एसटी वर्ग के उत्थान और मजबूती की राह में बाधक है. ऐसे में सामाजिक संगठनों की ओर से बंद का निर्णय लिया गया है.


बता दें कि दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है. ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक लिस्ट भी जारी की है.


इस लिस्ट में अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और ओबीसी के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है.


ये भी पढ़ें:


झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोले, 'चंपई सोरेन के सोशल मीडिया पर किसी और ने...'