Ranchi Suicide News: फेसबुक पर लाइव आकर मांगी माफी! फिर हत्या के आरोपी ने की सुसाइड, जानें पूरा मामला
Ranchi: रांची में कुछ दिन पहले एक लड़की की हत्या करने वाले आरोपी ने कल लाइव वीडियो पर लोगों से मांगी मांगने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस पिछले कुछ दिनों से इस लड़के की तलाश में जुटी थी.

Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची (Ranchi) में कुछ समय पहले अड़गोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू नंद नगर में निवेदिता नाम की एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी अंकित की तलाश में जुट गई थी. वहीं अब आरोपी अंकित ने खुद को कोकर स्थित अयोध्या पूरी के एक मकान में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से अंकित ने निवेदिता को गोली मारी थी उसी पिस्टल से उसने खुद को भी गोली मार ली है. खुद को गोली मारने से पहले अंकित ने अपने फेसबुक अकाउंट (अंकित अहीर) पर आत्महत्या की जानकारी दी.
दरअसल, निवेदिता (खुशी घर का नाम) अपनी सहेली के साथ शुक्रवार को अपने हॉस्टल से हरमू बाजार से नास्ता कर वापस लौट रही थी. उसी दौरान अंकित वहां आ गया और उसने निवेदिता से पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं कर रही है. जब निवेदिता ने इसका कोई जबाब नहीं दिया तो अंकित ने पिस्टल निकाल कर निवेदिता पर तीन गोलियां चला दी, जिससे दो गोली निवेदिता के सीने में लगी और एक गोली उसके आंख में जा लगी. इससे निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आसपास के लोग जबतक अंकित को पकड़ पाते तब तक वह फरार हो गया था.
लाइव वीडियो में अंकित ने क्या कहा?
इसके बाद पुलिस अंकित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के द्वारा बताया गया कि, अंकित नवादा का ही रहने वाला था. वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर मृतिका के घर नवादा के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही थी. बस और ट्रेनों की भी जांच हो रही थी, मगर कल अंकित ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पूरी कहानी बताई और सुसाइड कर लिया.
अंकित ने वीडियो में कहा कि, 'पिछले 4 सालों से खुशी (निवेदिता) के साथ वह रिश्ते में था. वह कहता है कि इंसान जब पूरी तरह से टूट जाता है, तो कुछ भी नहीं बचता है. उसने आगे कहा कि, उसे किसी का साथ नहीं मिला. हर किसी ने उसे तोड़ने का काम किया है, चाहे उसे जन्म देने वाले ही क्यों न हो. उसने बताया कि सबको अपनी इज्जत की पड़ी है. इसलिए वह आज गलत कदम उठाने वाला है. उसने आगे कहा कि खुशी के साथ उसने शादी रचाई थी, उसके संबंध पति-पत्नी वाले थे, जो सभी लोगों को पता था. रोते हुए उसने कहा कि आखरी वक्त में वह रोना नहीं चाहता. अब सबकुछ ठीक हो जाएगा, आप लोग मुझे माफ कर दें.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

