Jharkhand Crime News: गर्लफ्रेंड को बुलाने से किया इनकार तो युवक को आया गुस्सा, बच्चे की पिटाई कर कुएं में फेंका, मौत
Palamu News: पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में 8 साल के बच्चे की हत्या की घटना 12 अक्टूबर की है. मासूम आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले संदीप के साथ देखा गया था.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यह मामला एक युवक द्वारा 8 साल के बच्चे को कुएं में फेंककर हत्या करने से जुड़ा है. दरअसल, युवक ने बच्चे से अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने को कहा था. बच्चे का ऐसा करने से इनकार करने पर युवक आपे से बाहर हो गया. युवक को मासूम द्वारा गर्लफ्रेंड को न बुलाना इतनी नागवार गुजरा कि उसने उसकी जान ले ली. मामले का खुलासा होने पर पलामू पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह घटना झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव की है. 12 अक्टूबर 2023 को कुएं से बालक का शव बरामद किया गया था. बालक आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले संदीप नामक युवक के साथ देखा गया था. बच्चे के न मिलने जब लोगों ने आरोप युवक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर उसकी जमकर पिटाई की गई. युवक को गंभीर रूप से जख्मी हाल में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया.
आरोपी ने कबूल की हत्या की बात
यह मामला सामने आने के बाद पलामू पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ है. उसने स्वीकार किया कि गर्लफ्रेंड को न बुलाने पर उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया था. बच्चे के साथ मारपीट के बाद उसे कुएं में फेंक दिया था. हाल ही में ऐसा ही एक मामला बीते रविवार को झारखंड के कोडरमा जिले से सामने आया था. इस मामले में मरकच्चो थाना क्षेत्र मुरकमनाई टांड़ से गायब चार वर्षीय शिव कुमार गोस्वामी का शव तलाब में मिला. बच्चे का शव देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई एसएन मिश्रा, एसआई अनिल टोप्पो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे. बच्चे के गले में निशान देख उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, जानें- BJP ने किसे चुना विधायक दल का नेता?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

