Palamu Muslim Community Demolished Mahadalit House: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले के पांडू थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है. महादलित समुदाय (Mahadalit Community) के मुसहर जाति के ये लोग अब आशियाने के लिए भटक रहे हैं. घटना मुरुमातु महादलित टोले की है. महादलित परिवार के लोग यहां 30 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे थे. पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवारों में डर बना हुआ है वो अपना सामान लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. फिलहाल, मुसहर समुदाय के एक सदस्य पांडू अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे हैं और मदद की गुहार लगाई है.


घरों को ध्वस्त कर दिया गया 
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने पीड़ित परिवार के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें वहां से उजाड़ दिया. उनकी झुग्गी-झोपड़ियों को गिरा दिया गया. बाद में लोगों के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो इलाके में भेज दिया गया. घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं.




पिछले 30 साल से बना रखा था आशियाना 
बता दें कि, दलित परिवार के ये लोग पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी-झोपड़ी बना रखी थी. कुछ लोगों के कच्चे मकान भी थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे. हालांकि, ये बात भी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ था.




पुलिस को है लिखित शिकायत का इंतजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि दलित परिवार की ये बस्ती स्टेट हाईवे पांडु छत्तरपुर के बगल में है. ये समुदाय इलाके में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन कर रहा था. महादलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति शिक्षित नहीं है. समुदाय का आरोप है कि ये उनकी जमीन है, इस जमीन पर एक संस्था का धार्मिक कार्य संचालन किया जाना है. पीड़ितों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सर्वे के कागजात भी हैं. बहरहाल, पांडू थाना कारवाई के लिए लिखित शिकायत का इंतजार कर रहा है. हालांकि, दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें:


BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत 


Jharkhand Politics: केंद्र सरकार पर बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- खरीद-फरोख्त ही है इनका काम