Jharkhand National Walk Race Championship: राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैम्पियनशिप (Walk Race Championship) के नए सत्र का आयोजन झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranci) में 5 और 6 फरवरी को किया जाएगा, जो अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है. चैंपियनशिप के दौरान पुरुषों के वर्ग में 35 किमी और 20 किमी पैदल जबकि महिलाओं के वर्ग में 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा का आयोजन होगा. अंडर 10 पुरुष और महिला दोनों वर्ग में 10 किमी स्पर्धाओं का आयोजन भी होगा. 


कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन 
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की तरफ से कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी पालन किया जाएगा. एएफआई ने कहा कि, 'चैंपियनशिप का आयोजन विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं तकनीक नियम और भारतीय एथलेटिक्स मैनुअल के आधार पर किया जाएगा.'


विश्व चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी
ये चैम्पियनशिप अमेरिका के युगेन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी. पिछले साल इस चैम्पियनशिप का आयोजन इसी स्थान पर 13 और 14 फरवरी को किया गया था. उत्तराखंड के ओलंपियन मनीष रावत ने पहली पुरुष 35 किमी स्पर्धा 2 घंटे 49 मिनट 12 सेकेंड के समय के साथ जीती थी. भारत में पहली बार इस स्पर्धा का आयोजन हुआ था. कम प्रविष्टियों के कारण पिछले साल महिला 35 किमी पैदल चाल स्पर्धा का आयोजन नहीं हुआ था. इस साल भी इस स्पर्धा का आयोजन नहीं होगा क्योंकि एएफआई के सर्कुलर में इस स्पर्धा का जिक्र नहीं है. 


ये भी पढ़ें:


जमशेदपुर में युवक ने धारदार हथियार से रेत दिया था युवती का गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार...हुए चौंकाने वाले खुलासे  


Jharkhand Politics: भाजपा MLA ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाने की रची जा रही है साजिश