झारखंड: IED ब्लास्ट में शहीद CRPF जवान को CM सोरेन ने दी श्रद्धांजलि , बोले- 'माओवादियों के खिलाफ...'
Singhbhum Naxal Attack: झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों के आईईडी हमले में शहीद CRPF जवान को सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jharkhand News: नक्सल मुक्त झारखंड बनाने के उद्देश्य से लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने जंग छेड़ी हुई है. इसी क्रम में शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के तहत आने वाले सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी बम के चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे के बाद रविवार (23 मार्च) को सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीटीआई के मुताबिक, रांची में सीआरपीएफ की 133 बटालियन मुख्यालय में शहीद जवान के सम्मान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. यहां पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा, "शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. झारखंड में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान मजबूत होने से नक्सली हताश हो गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा."
इलाज के दौरान हुई जवान की मौत
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की 193 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और एक अन्य जवान पार्थ प्रतिम डे शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मारंगपोंगा जंगल के पास हुए आईईडी विस्फोट में घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एसआई मंडल की मौत हो गई.
लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ है सारंडा
बता दें सारंडा का यह इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए गए अभियानों के कारण नक्सली संगठन अब सिमटते जा रहे हैं. अब वे अपने बचाव के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि सारंडा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी अब अंतिम चरण में है, लेकिन यह खतरा पूरी तरह से टला नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
