Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का आतंक, ग्रामीण चिकित्सक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत
West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीण चिकित्सक को घर से बाहर बुलाकर नक्सलियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
Jharkhand News: झारखंड में एक बार भाकपा माओवादी का खूनी खेल देखने को मिला है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदाबेड़ा गांव में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी. चिकित्सक जितेन लागुरी की उनके घर के पास ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
ग्रामीण चिकित्सक को उतारा मौत के घाट
टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदाबेड़ा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी शुक्रवार शाम अपने घर पहुंचकर गाड़ी को खड़ा कर घर के अंदर चले गए. इसके कुछ देर बाद ही हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे. उन्होंने चिकित्सक जितेन लागुरी को घर के बाहर बुलाया और बाहर निकलते ही उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. शनिवार को घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई.
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं
ग्रामीण चिकित्सक जितेन लागुरी की हत्या किस वजह से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन लोगों में यह चर्चा है कि मृतक जितन लागुरी को पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने हत्या की है. इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों काफी आक्रोश में है. बीते 5 वर्षों में अभी तक नक्सली गतिविधियों पर पुलिस काबू पाने में फिसड्डी साबित हुई है.
बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने जीती है ये लोकसभा सीट
आपको बता दें कि प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा को हराकर कांग्रेस से गीता कोड़ा ने इस सीट पर जीत दर्ज की. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे है कि सांसद गीता कोड़ा बीजेपी का दामन थाम सकती है. लेकिन सांसद गीता कोड़ा अपने लोकसभा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने में फेल साबित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 'छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते...', हेमंत सोरेन के 24 दिन से जेल में होने पर बोलीं पत्नी कल्पना सोरेन