Jharkhand Naxal Attack: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को नक्सलियों (Naxalite) के हमले में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Gurucharan Nayak) के 2 बॉडीगार्ड मारे गए. नक्सलियों का दस्ता विधायक की हत्या करने पहुंचा था, लेकिन वो किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और उनके अंगरक्षकों पर नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया, जब वो गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां स्थित प्रोजेक्ट स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. नक्सलियों के इस हमले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. 


आम आदमी कितना सुरक्षित है
पू्र्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने (Babulal Marandi) ट्वीट कर कहा कि, 'मनोहरपुर के पूर्व विधायक श्री गुरूचरण नायक जी के ऊपर हुए नक्सली हमले में दो अंगरक्षकों के शहीद होने की खबर मिली. कानून व्यवस्था की यह दुर्दशा से आज जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कितना सुरक्षित है. गुरुचरण जी से फ़ोन पर बात हुई है वो अभी सुरक्षित हैं.'


एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'शहीद अंगरक्षकों को विनम्र श्रद्धांजलि व नमन. सीएम @HemantSorenJMM जी राज्य की गिरती हुई कानून व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाएं. आये दिन नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि से आम जनता भयभीत है.'




भागने में कामयाब रहे पूर्व विधायक 
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 15 से 20 नक्सली सभा स्थल पर पहुंचे और हथियार लहराने लगे. उन्होंने पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच पूर्व विधायक किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे. नक्सली पूर्व विधायक के 2 बॉडीगार्ड शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम नाम को अपने साथ ले गए और उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने इससे पहले भी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला किया था, जिसमें वो बाल- बाल बच गए थे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सामने आई राहत भरी खबर, जानने के लिए करें क्लिक


महिला कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए बचाई जान, ट्रेन से फिसली महिला का ये हुआ था हाल