Jharkhand Naxalite: झारखंड में दूसरे दिन भी नक्सलियों का उत्पात जारी, IED ब्लास्ट से आदिवासी महिला की मौत
West Singhbhum Naxalite Attack: चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईडी बम के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
Jharkhand Naxalite: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों (Naxalite) का उत्पात लगातार दूसरे दिन भी जारी है. दरअसल, कल चाईपासा क्षेत्र में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन मशीन को आग के हवाले कर दिया था. वहीं आज आईडी बम की चपेट में आने से एक स्थानीय आदिवासी महिला की मौत हो गई है. नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट जैसी घटना पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही है. इससे पहले भी एक ग्रामीण की मौत आईईडी ब्लास्ट में हो चुकी है.
दरअसल, चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारीदिरी के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया आईडी बम ब्लास्ट हो गया. वहीं इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई. बता दें कि, यह घटान आज सुबह की है. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है, लेकिन अब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल के लिए सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी के साथ रवाना होगी.
लगातार हो रहे नक्सली हमले
दरअसल, कल सड़क बनाने वाले मजदूरों ने जानकारी दी कि, काम में लगाए गए एक जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में पड़ने वाले बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में जवानों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जवानों के इस अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है. इसी के फलस्वरूप उन्होंने उपद्रव मचाया है. वहीं 16 और 19 अप्रैल को चाईबासा जिले में अभियान में लगे सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए कई जगह से भूमिगत आईइडी बमों को कोबरा बटालियन और पुलिस बल ने जप्त किया. इसकी सूचना पुलिस ने सार्वजनिक की थी, जिसके बाद से ही नक्सलियों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा गया था.