Jharkhand: खेती करने गांव पहुंचा शख्स, मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों से मार दी गोली, जाने फिर क्या हुआ
Jamshedpur News: झारखंड में नक्सलियों (Naxalites) ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स की गोली नारकर हत्या कर दी. शख्स इलाका के शांत होने का खबर सुनकर खेती करने के लिए अपने गांव पहुंचा था.
Jharkhand Naxalite killed Man in Jamshedpur: झारखंड (Jharkhand) में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस की कार्रवाई के चलते नक्सलियों में बौखलाहट भी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों से एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शख्स का नाम बुधनाथ हेस्सा पूर्ति (Budhnath Hessa Purti) बताया जा रहा है जिसकी उम्र 28 साल थी. बुधनाथ पर नक्सलियों की नजर काफी पहले से थी और मौका मिलते ही उन्होंने हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया.
खेती करने गांव आया था बुधनाथ
जानकारी के मुताबिक, घटना घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. बुधनाथ अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में नक्सली मौके पर पहुंच गए. नक्सलियों को देखकर बुधनाथ ने भागने की कोशिश की लेकिन, उसे दौड़ाकर गोली मार दी गई. ये भी सामने आया है कि, नक्सलियों की वजह से बुधनाथ हेस्सा काफी दिनों से चक्रधरपुर में रह रहा था. इलाका के शांत होने का खबर सुनकर वो खेती करने के लिए अपने गांव पहुंचा था. नक्सलियों को बुधनाथ के गांव आने की जानकारी मिली जिसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने हार्डकोर नक्सलियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि, हाल ही में झारखंड के खूंटी (Khunti) जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के 3 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल (Pistol) और कारतूस सहित कई कागजात बरामद किए थे. गिरफ्तार नक्सलियों में ललित तोपनो, अलबर्ट तोपनो और नीरज लुगून शामिल थे. ये तीनों खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों नक्सली तोरपा थाना क्षेत्र के बडरू टोली से सरना टोली के बीच निमार्णाधीन मकान के पास बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: