Jharkhand PLFI Naxalite Arrested: झारखंड (Jharkhand) की खूंटी (Khunti) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (People's Liberation Front of India) सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh gop) तक कारोबारियों से वसूली गई लेवी पहुंचाने वाले नक्सली मंगरू होरो (Mangroo Horo) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली (Naxalite) की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दिनेश गोप का काफी करीबी है और लाखों रुपये वसूल कर वो दिनेश गोप को दे चुका है.
कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी अपने घर आया हुआ है जिसके आधार पर जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो उग्रवादी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में मंगरू ने अपने कई साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं. पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. मंगरू कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
NIA ने की थी छापेमारी
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लातेहार (Latehar) में जबरन वसूली की साजिश रचने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में बुधवार को झारखंड (Jharkhand) में कई जगहों पर छापेमारी की थी. एनआईए (NIA) के एक अधिकारी ने बताया था कि लातेहार में तेतरियाखड कोयले की खान में सरकारी कार्यों में बाधा डालने और जबरन वसूली की साजिश रचने और आतंकवादी कृत्य के संबंध में पिछले साल दिसंबर में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: