Jharkhand Naxalites Blast in Police Station: माओवादी नक्सलियों (Naxalites) ने गुमला (Gumla) के कुरुमगढ़ (Kurumgarh) थाने के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया है. हालांकि, इस भवन में थाना अभी शिफ्ट नहीं हुआ था. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस (Police) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 


नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
बता दें कि, नक्सलियों ने अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ 23 से 25 नवंबर तक चार राज्यों में बंद बुलाया था. बंद के आखिरी दिन उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने भवन के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें लिखा गया है कि पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा और नारी मुक्ति संघ की नेत्री शीला दी सहित अन्य साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में ये प्रतिशोधात्म कार्रवाई की गई है.


50-60 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली 
बताया गया है कि गुरुवार की देर रात 50-60 की संख्या में नक्सली यहां पहुंचे थे. इसके पहले 20 नवंबर को भी नक्सलियों की तरफ से बुलाए गए बंद के दौरान बरकाकाना-लातेहार रेलखंड और टाटा-चक्रधरपुर रेलखंड में कुछ रेल पटरियां उड़ा दी गई थीं.


नहीं दिखा बंद का असर 
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और चौकसी से नक्सलियों के के बंद का चाईबासा, गुमला, लोहरदगा, पलामू सहित कुछ जिलों के ग्रामीण इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर कोई असर नहीं दिखा. लंबी दूरी की बसें कम संख्या में चलीं. सीसीएल की मगध और आम्रपाली परियोजनाओं में कोयला उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित हुई. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: अजीम प्रेमजी ने झारखंड में जताई निवेश की इच्छा, सीएम हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात


Jharkhand: सिविल सर्विस परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद, विधायकों सहित 13 पर हुई FIR, भड़की भाजपा