Jharkhand Naxalites: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में नक्सलियों (Naxalites) ने सड़क और पुलिया निर्माण कार्य लगी मशीनों और पानी के टैंकरों को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों की तरफ से कहा गया है कि काम को बंद कर दिया जाए. इतना ही नहीं, नक्सलियों की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि अगर काम को फिर शुरू किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को सजा दी जाएगी. घटना सेरेंगदाग थाना क्षेत्र की है.
दहशत में हैं लोग
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिले में निंदी से हेन्हे तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने काम रोकने के लिए मशीनों और पानी के टैंकरों में आग लगा दी. इस रास्ते में पुलों का निर्माण भी किया जा रहा था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
सुरक्षा की मांग
नक्सलियों की तरफ से इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद निर्माण कार्य में लगी एजेंसी ने सुरक्षा की मांग की है. हालात ये हैं कि, नक्सलियों के डर के कारण स्थानीय लोग भी काम करने से कतरा रहे हैं. सड़क बनने के बाद लोगों को लाभ होगा और आवागमन में भी आसानी होगी. हालात को देखते हुए पुलिस ने कार्य कराने वाली एजेंसी को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
विस्फोट कर उड़ा दिया था थाने के नवनिर्मित भवन का एक हिस्सा
बता दें कि, हाल ही में नक्सलियों ने गुमला (Gumla) के कुरुमगढ़ (Kurumgarh) थाने के नवनिर्मित भवन के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया था. भाजपा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना भी साधा था.
ये भी पढ़ें: