(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naxalite Attack: नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षाबल, गोइलकेरा में IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, हालत गंभीर
West Singhbhum: नक्सलियों के हमले के बाद चाईबासा एसपी और सशस्त्र पुलिस बल और सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों को कड़ाई के साथ क्षेत्र भर में ऑपरेशन के लिए रवाना कर दिया गया है.
Jharkhand Naxalite Attack: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव के पास नक्सलियों ने एक बार फिर हमला किया है. दरअसल, सशस्त्र पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नकसलियों ने आईडी बम लगा रखा था. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी बम की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान सीएस मणि बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल,जवान को एअरलिफ्ट के करके बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में गया है.
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. कुछ जवान सायतबा कैंप से बाइक पर सवार होकर ईचाहातु पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई. ऐसे में बाइक पर सवार दो जवान, 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि ब्लास्ट में घायल हो गए. जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
सर्च ऑपरेशन हुआ तेज
वहीं घटना के बाद घायल जवान को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया. इसके बाद घायल जवान को चक्रधरपुर के संताली स्थित हेलीपैड से एअरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद चाईबासा एसपी और सशस्त्र पुलिस बल और सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों को कड़ाई के साथ क्षेत्र भर में ऑपरेशन के लिए रवाना कर दिया गया है. सूत्रों से पता चला है कि चाईबासा एसपी ने सीधे तौर पर नक्सलियों से लोहा लेने का ऐलान कर दिया है. अभी हाल ही में खूंटी जिला पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया था. बता दें कि, गिरफ्तार नक्सली पर तपकरा खूंटी और मुरहू समेत कई थानों में हत्या, आर्म्स और लेवी के 20 से अधिक मामले दर्ज थे.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, जेल में गुजारने होंगे चार महीने