Jharkhand Crime: दुमका में बाप-बेटी पर तेजाब से हमला, बेटे को किया अधमरा, एक आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand News: पुलिस ने बताया कि निरंजन यादव अपने घर के पास में गोहाल के लिए झोपड़ी बना रहा था. इस कारण पड़ोसियों ने उसके और उसकी बेटी के ऊपर चेजाब से हमला कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं.
Jharkhand News: झारखंड के दुमका (Dumka) जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, सरैयाहाट के कोरदाहा गांव में शनिवार की देर रात मामूली विवाद में पड़ोसी ने एक परिवार के दो लोगों पर तेजाब फेंक दिया और लाठी-डंडे से उन्हें अधमरा होने तक पीटते रहे. इस हादसे में निरंजन यादव और उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी झुलस गए है. जबकि मारपीट में निरंजन यादव का बेटा सुजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. निरंजन यादव के बेटे के सिर में चोट लगी है और एक हाथ भी टूट गया है.
पुलिस ने बताया कि घायल निरंजन यदाव अपने घर के पास में गोहाल के लिए झोपड़ी बना रहा था. इस कारण उसके पड़ोसी मुन्ना साह, खुशबू देवी, गुली साह, देवंती देवी और भागू साह ने इसका विरोध करते हुए उसके परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद वो लोग यहीं नहीं रुके पड़ोसियों ने ज्वेलरी दुकान से तेजाब लाकर निरंजन यादव और उसकी बेटी पर फेंक दिया. इसमें उसके अलावा उसकी बेटी भी झुलस गई है. इसके बाद आरोपियों ने जान मारने की नीयत से तीनों को मारपीट कर घायल कर दिया.
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला
सूचना मिलने पर सभी घायलों का सरैयाहाट सीएचसी में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. इस मामले में थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से मुन्ना साह ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि तेजाब फेंककर कर घायल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी भागू साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया है.