Jharkhand News: झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन का उद्घाटन 24 मई 2023 को होगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के आने की संभावना है. हालांकि, इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है. उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा के बीच वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में तैयारियों की रूप रेखा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये.


इस वर्चुअल बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, डीआइजी रांची अनुप बिरथरे आदि उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू खूंटी भी जा सकती हैं. जहां वे बिरसा स्टेडियम में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला समूह सहित जिले की महिलाओं को संबोधित करेंगी. 


2015 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
मालूम हो कि बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस समारोह में खूंटी स्थित उलिहातू में बिरसा मुंडा को माल्यार्पण करने के बाद महिलाओं को संबोधित करना था, लेकिन अंतिम समय में महिलाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन देशभर में अद्भुत व अनोखा होगा. हाई कोर्ट की न्यू ग्रीन बिल्डिंग 72 एकड़ में फैली हुई है. यह सुप्रीम कोर्ट से लगभग साढ़े तीन गुना बड़ी है. सुप्रीम कोर्ट का मुख्य भवन लगभग 17 एकड़ में फैला है. हाईकोर्ट के नये भवन का शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने नौ फरवरी, 2013 को किया था, लेकिन बिल्डिंग का निर्माण 18 जून, 2015 से शुरू किया गया. 


लगभग 600 करोड़ की लागत से आठ वर्षों में हाईकोर्ट का नया भवन तैयार हुआ है. हाईकोर्ट की न्यू ग्रीन बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन एरिया लगभग 14 लाख वर्ग फीट है. कैंपस में वकील व मुवक्किलों के 2000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं न्यायाधीशों के वाहनों के लिए मेंब्रेन रूफ केनोपी वाले पार्किंग की अलग व्यवस्था की गयी है.



यह भी पढ़ें:


Jharkhand Top 5 News: मिशन 2024 के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज, टाटा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन आज, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें