Jharkhand ED Raid Twist in Recovery of AK-47: झारखंड (Jharkhand) में सत्ता से लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में ऊंची पहुंच रखने वाले ठेकेदार-कारोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के ठिकानों पर बुधवार को ईडी (ED) की छापेमारी में 2 एके-47 राइफलों और 60 कारतूस की बरामदगी के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है. एक तरफ जहां इस मामले की एनआईए (NIA) जांच की मांग हो रही है, वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस ने दावा किया है कि ये दोनों राइफल और कारतूस उसके 2 जवानों के हैं.
रांची पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
रांची पुलिस (Ranchi Police) ने इस लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को बारिश में फंस जाने की वजह से जवानों ने प्रेम प्रकाश के मकान में एक अलमारी में हथियार और कारतूस रख दिए थे. प्रेम प्रकाश का स्टाफ जवानों का परिचित है, इसलिए दोनों रात में अपने हथियार वहां छोड़कर चले गए थे. बुधवार को जब वो वापस वहां हथियार लेने पहुंचे तो पता चला कि ईडी की छापामारी चल रही है. रांची पुलिस ने ईडी को पत्र लिखकर दोनों राइफल और कारतूस वापस करने का आग्रह किया है. पुलिस ने ये भी कहा है कि जवानों का प्रेम प्रकाश के घर हथियार रखना उनकी घोर लापरवाही है, इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल
प्रेम प्रकाश के यहां से पुलिस के हथियारों की बरामदगी और अब उसे लेकर रांची पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर पुलिस के जवान अपने हथियारों को किसी दूसरे व्यक्ति के घर की अलमारी में कैसे रख सकते हैं और वो भी ऐसे व्यक्ति के घर पर, जिसके खिलाफ ईडी जैसी एजेंसी ने 3 माह पहले भी छापामारी की थी.
25 मई को भी ईडी ने की थी छापेमारी
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने बीते 25 मई को भी छापामारी की थी. उसके यहां से कई दस्तावेज और तस्करी करके लाया गया एक कंबोडियन कछुआ भी बरामद किया गया था. ईडी से उससे कई राउंड की पूछताछ भी की थी.
हेमंत सोरेन पर हमलावर हुई बीजेपी
बुधवार को दूसरी बार ईडी ने प्रेम प्रकाश और उससे जुड़े लोगों के 2 दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की तो सत्ता और सियासत के गलियारे में ये खबर जंगल में आग की तरह फैली. इसी बीच 2 AK-47 की बरामदगी की सूचना और तस्वीरें आईं तो राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीधे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया.
ये भी पढ़ें: