Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव के पहले चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गोईलकेरा थाना क्षेत्र से तीन भाकपा माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने इसकी जानकारी दी है. माओवादियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक नक्सल डम्प से बरामद किया गया है. वहीं बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्तों से नष्ट करवा दिया गया है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई माओवादियों की गिरफ्तारी
एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार, 15 मार्च को सूचना मिली कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गांव रेला पराल, रायरोवा के आस-पास के जंगलों में भाकपा माओवादी घूम रहे है. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त दल बनाकर सर्च ऑपरेशन में लगाया गया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 मार्च को गांव रेला पराल एवं रायरोवा के समीप पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र में घूम रहे नक्सली दस्ते के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए.
माओवादियों की हुई पहचान
पुलिस की गिरफ्त में आए भाकपा माओवादियों की पहचान 30 वर्षीय रोहित पदम पिड़िया थाना गंगालुर जिला बिजापुर छत्तीसगढ़, 20 वर्षीय युलिप जोजो बिन्जु थाना आनंदपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, 32 वर्षीय बासु बाहंदा मरांगपोंगा थाना छोटानागरा जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के रूप में हुई है. इन तीनों माओवादी के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज है.
पुलिस, कोबरा और CRPF की टीमें लगातार चला रही है अभियान
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे है. नक्सलियों की तलाश में चाईबासा पुलिस, कोबरा,झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार सर्च ऑपरेशन में लगा है.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A की रैली में कल्पना सोरेन का भाषण, कहा- 'हेमंत सोरेन भले ही जेल में लेकिन...'