Jharkhand Attack on Kashmiri Youth: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में गर्म कपड़े बेचने का काम करने वाले 4 कश्मीरी युवकों (Kashmiri Youths) ने कुछ स्थानीय लोगों पर उनकी पिटाई करने और जबरन 'जय श्रीराम' (Jai Shri Ram) और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगवाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस (Police) ने इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. 


दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि शनिवार को कश्मीरी कारोबारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने बीती रात 3 आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. 


सीएम सोरेन ने दिए कार्रवाई के निर्देश 
घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं पीड़ित युवकों के वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आरोप के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में रह रहे कश्मीरी युवकों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए. पीड़ित युवकों ने कहा कि ठंड के मौसम में वो रांची आकर काम करते हैं. पिछले दिनों उन्हें कुछ लोगों ने रोका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा. वहीं, ऐसा नहीं करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई है. बाद में कश्मीरी युवकों ने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया. 


दर्ज की दई है एफआईआर
पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि थाना स्तर पर सभी कश्मीरी युवकों की सूची बनायी जाएगी फिर उसे संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाएगा. प्रभात रंजन ने बताया कि शहर में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं. लेकिन, पुलिस और प्रशासन की टीम ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है. इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Politics: भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया सियासी वार, पंचायत चुनाव टालने का लगाया आरोप


Jharkhand Naxalites: नक्सलियों ने गुमला में थाने का एक हिस्सा विस्फोट से उड़ाया, पर्चे में लिखी ये बात