Jharkhand News: सीआईएसएफ (CISF) की महिला कांस्टेबल से रेप और ब्लैकमेल करने, पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने झारखंड (Jharkhand) से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा के जिला पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश देव (Rajesh Dev) ने कहा कि आरोपी दीपक कुमार (Deeoak Kumar) को झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) इलाके से पकड़ा गया है.
डीसीपी ने कहा, आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया था और उसके भाई और अन्य रिश्तेदारों को भारतीय सेना और बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 28 लाख रुपये की ठगी की थी. जब दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने 30-40 अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया और उन्हें पटना (बिहार) में अपने ठिकाने पर बंदी बना लिया. बाद में मौके से फरार हो गया.
महिला कांस्टेबल ने दर्ज कराया था मामला
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सीआईएसएफ (CISF) में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ बिंदापुर थाने में रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. महिला कांस्टेबल का कहना है कि वो वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी.
दिल्ली पुलिस को दी चुनौती
पुलिस ने बताया कि, महिला कांस्टेबल का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वो वीडियो और तस्वीरें लीक कर देगा. पुलिस के अनुसार, दिल्ली के बिंदापुर थाने की स्थानीय पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने के लिए पटना में छापेमारी की तो आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों और 30-40 अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने अपने साथियों से मिलकर पुलिस टीम की पिटाई की. साथ ही आरोपी ने दिल्ली पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी थी.
नौकरी नहीं मिली तो शुरू कर दी ठगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच शुरू कर दी और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार विज्ञान में ग्रेजुएट है. वो सरकारी नौकरी पाना चाहता था, लेकिन असफल होने के कारण उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: