रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले में बकरियां चुराने के आरोप में उग्र भीड़ ने 32 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव सादी गवांरो में शनिवार रात को हुई.मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के रूप में हुई है.


कहां की है यह घटना


गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया, ''वह सादी गवांरो गांव में बकरियां चुराने गया था. शनिवार की रात जब वह बकरियों को एक घर से खोल रहा था तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गई,जिन्होंने उसे पीट-पीट कर मार डाला.'' ग्रामीणों का आरोप है कि चौधरी कई वारदात में शामिल रहा था.एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.


झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं


झारखंड में इस तरह भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अभी बीते साल अक्तूबर में बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के धवैया गांव में 45 साल के इमरान अंसारी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी थी.पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस वारदात को कुछ असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से इलाके में दो समुदायों के बीच विवाद और तनाव पैदा हो गया था. 


इससे पहले झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर गुमला निवासी 22 साल के एजाज खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.एजाज पर छत्तीसगढ़ में बकरी चुराने का आरोप था.उसकी हत्या झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के डूमरटोली बस्ती के पास हुई थी. हमलावरों ने उस पर लाठियों और धारदार हथियार से उसकी पिटाई की थी. एजाज गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव का निवासी था. 


ये भी पढ़ें


Jharkhand News: झारखंड के सियासी पिच पर सधी बल्लेबाजी कर रहे हेमंत सोरेन, BJP भी शाख बनाने में जुटी