IAS Pooja Singhal Case: पूर्व सीएम रघुवर दास बोले- जब पूजा सिंघल को निलंबित किया जा सकता है तो खान मंत्री को क्यों नहीं?
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के रघुवर दास ने कहा कि अगर राज्य के खान सचिव को उनकी गिरफ्तारी के बाद निलंबित किया जाता है, तो खान मंत्री को क्यों नहीं?
IAS Pooja Singhal Case: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के एक दिन बाद राज्य के खान मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही खान विभाग का प्रभार है.
'खान मंत्री को भी किया जाए निलंबित'
यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास ने कहा, 'अगर राज्य के खान सचिव को उनकी गिरफ्तारी के बाद निलंबित किया जाता है, तो खान मंत्री को क्यों नहीं?' बता दें कि झारखंड सरकार ने अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील नियम, 1969) के प्रावधानों के तहत सिंघल को तत्काल प्रभाव से गुरुवार को निलंबित कर दिया.
मनरेगा से जुड़ा है मामला
सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के कोष के कथित गबन से जुड़ा है. दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास ने सोरेन को इस बात की जांच करने की चुनौती दी कि उनके कार्यकाल के दौरान कोई घोटाला हुआ था या नहीं.
'क्लीन चिट देने वालों की हो जांच'
वहीं झामुमो का आरोप है कि खान सचिव पर ईडी की कार्रवाई दास के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए घोटाले से जुड़ी है, जिसने उन्हें 'क्लीन चिट' दी थी. सोरेन ने बुधवार को कहा था कि सिंघल को क्लीन चिट देने वालों की जांच होनी चाहिए.
'सरकार क्यों नहीं कर रही है जांच'
झामुमो के आरोप पर पूछे गए सवाल के जवाब में दास ने कहा, 'अगर मेरे कार्यकाल में कोई घोटाला हुआ और उस समय सिंघल को बचाया गया तो सरकार जांच क्यों नहीं करती है?' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंघल पर लगे आरोपों की जांच के लिए उनकी सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी.
'आपराधिक मामले से जुड़ी कार्रवाई'
उन्होंने कहा, "समिति को सिंघल के खिलाफ सबूत नहीं मिले होंगे. इसलिए क्लीन चिट दे दी गई. इसमें मुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं थी."मनरेगा घोटाले में दो तरह के मामले चल रहे हैं- एक आपराधिक और दूसरा विभागीय. दास ने कहा कि ईडी की कार्रवाई आपराधिक मामले से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: CA ने ईडी के सामने कबूला, उसके यहां से बरामद करोड़ों रुपये आईएएस पूजा सिंघल के हैं