Jharkhand News: झारखंड राज्य बनने के बाद 9631 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार, 229 ने किया है आत्मसमर्पण
डीजीपी सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने पिछले 21 वर्षों में माओवादियों के क्षेत्रीय समिति के 38 सदस्यों, 90 जोनल कमांडरों, 263 सब जोनल कमांडरों और 420 एरिया कमांडरों की गिरफ्तारी की है.
Jharkhand: झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि राज्य के निर्माण के बाद पुलिस ने पिछले लगभग 21 वर्षों में 9631 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके कब्जे से पुलिस से लूटे गये 524 हथियारों समेत हजारों हथियार और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. इसके अलावा कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया.
अभी तक गिरफ्तार किए गए है कुल 9631 नक्सली
देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां पुलिस ग्राउंड में परेड की सलामी लेने के बाद सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2000 में बहुत सीमित संसाधनों के साथ निर्मित नये राज्य में अपने संकल्प की बदौलत राज्य की पुलिस ने माओवादियों एवं अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ अभियान चलाये जिनमें अब तक कुल 9631 नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं जबकि कई अन्य मुठभेड़ों में मारे गये हैं. पुलिस ने पिछले 21 वर्षों में माओवादियों के पोलित ब्यूरो के तीन सदस्यों, उनकी केन्द्रीय समिति के तीन सदस्यों के अलावा क्षेत्रीय समिति के 38 सदस्यों, 90 जोनल कमांडरों, 263 सब जोनल कमांडरों एवं 420 एरिया कमांडरों की गिरफ्तारी की.
229 नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण
सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस दौरान नक्सलियों के कब्जे से पुलिस से लूटे गये 524 हथियारों समेत हजारों हथियार और बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. इस दौरान 229 नक्सलियों को आत्मसमर्पण भी कराया गया जबकि मुठभेड़ों में 931 नक्सली मारे गये.उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के अन्य क्षेत्रों में भी राज्य की पुलिस ने अनेक सफलताएँ प्राप्त की हैं. सिन्हा ने बताया कि विशेषकर साइबर अपराध के क्षेत्र में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाइयां की हैं और बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
कोरोना काल में पुलिस ने किए उदाहरणीय कार्य
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोविड काल में तो राज्य पुलिस ने मानवता से जुड़े अनेक उदाहरणीय कार्य किये हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी से पुलिस का सहयोग करने और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें-