Amul Milk Price Hike: कल यानी एक मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से दूध का खपत ज्यादा होगी. ऐसे में अमूल ने झारखंड समेत पूरे देश में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. पिछले दो सालों के दौरान हर वर्ष चार प्रतिशत के हिसाब से अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए हैं.


कल से लागू होंगी नई कीमतें
कंपनी ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में दो प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. नई कीमतें कल यानी एक मार्च से लागू होंगी. प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण दूध के उत्पादन खर्च में वृद्धि हुई है और इस प्रकार संचालन की कुल लागत में वृद्धि की गई है. अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में 35 रुपये से 40 रुपये प्रतिकिलो रेट की रखी है जो पिछले वर्ष की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है. 


किस दूध की कितनी होगी कीमत? 
देश के सबसे बड़े डायरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने के बाद रांची में दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 500 मिलीलीटर के अमूल दूध के लिए लोगों को अधिक पैसे देने पड़ेंगे. अमूल गोल्ड 30 रुपये, अमूल ताजा 24 रुपये, अमूल शक्ति 27 रुपये में मिलेगा. हालांकि अमूल ने दूध के अलावा अपने किसी भी प्रोडक्ट की दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.


ये भी पढ़ें


Jamtara News: जामताड़ा में 50 घंटे की मेहनत के बाद NDRF का सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा, बराकर नदी से बरामद हुए 14 शव


Jharkhand News: नेता प्रतिपक्ष पद का मुद्दा गर्माया, सदन के अंदर-बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन