Jharkhand Politics: सोरेन सरकार पर बिफरीं कांग्रेस विधायक शिल्पी, कहा- विधानसभा में अफसरों ने नहीं पूछने दिया सवाल
Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा में सवाल उठाने का मौक न मिलने से नाराज झारखंड कांग्रेस के विधायक शिल्पी नेहा ने खुल्लमखुल्ला हेमंत सोरोन सरकार पर हमला बोलकर सबको चौंकाया.
Jharkhand Today News: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया. पूरे सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का जीतोड़ प्रयास करती रहीं, लेकिन उन्हें सवाल सदन के पटल पर अंतिम दिन तक उठाने का मौका नहीं मिला. विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी उन्होंने दो नोटिस दिया था, लेकिन एक पर भी उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला. विधानसभा स्पीकर के इस रवैये से परेशान कांग्रेस विधायक ने अब खुल्लमखुल्ला सीएम हेमंत सोरोन सरकार पर हमला बोल दिया है.
म्यूटेशन के मुद्दे को उठाती रहूंगी
नाराज कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहर तिर्की ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए हजारीबाग के बरही प्रखंड में आठ एकड़ सरकारी भूमि के घोटाले का मामला उठाते हुए प्रदेश सरकार में इसमें संलिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि अंचल अधिकारी ने 8 एकड़ वन भूमि को अवैध तरीके से म्यूटेशन कर दिया. सदन में सवाल उठाने जाती हूं तो भ्रष्ट अधिकारी फोन करने लगते हैं. आज भी एक षडयंत्र के तहत मुझे जनता के सवालों को सदन में नही रखने दिया गया. मैं, नौकरशाह और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इस गठजोड़ का पोल खोल के रहूंगी. उन्होंने इस मसले को उठाती रहूंगी.
कौन हैं कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा टिर्की
शिल्पी नेहा तिर्की पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी हैं। बंधु तिर्की साल 2005, 2009 और 2019 में मांडर से विधायक रह चुके हैं। शिल्पी नेहा तिर्की मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पीजी हैं। राजनीति में कदम रखने से पहले वह एक निजी कंपनी में ब्रांडिंग का काम देखती थीं। शुरूआती पढ़ाई मांडर के सेक्रेड हर्ट स्कूल हुलहुंडू से करने के बाद उन्होंने 12वीं रांची के संत जेवियर कालेज से किया। वह क्रीस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन हैं. छह माह पूर्व उपचुनाव में बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 23 हजार से अधिक मतों से हराकर झारखंड में सबसे कम उम्र की महिला विधायक हैं. शिल्पी को झारखंड की राजनीति में तेजतर्रार विधायक मानी जाती हैं.
यह भी पढ़े: Jharkhand Politics: केंद्र पर जमकर बरसे सीएम सोरेन, कहा - केंद्र ने अभी तक 5000 करोड़ नहीं दिए