Jharkhand News: सड़क हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा, पांच जवान घायल
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन मालिक के साथ मिलकर उसे भगाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने पिकअप वैन को जब्त कर लिया और सहायक अवर निरीक्षक को बंधक बना लिया.
Jharkhand News: झारखंड के चतरा (Chatra) जिला मुख्यालय के पास स्थित सिंहपुर गांव (Singhpur Village) में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस टीम पर पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. ग्रामीणों ने पुलिस के एक एएसआई (ASI) को बंधक बनाकर उनकी वर्दी फाड़ डाली और अर्धनग्न कर दिया. उन्हें बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया जा सका. हमलावर लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया. लगभग एक घंटे के बवाल के बाद हालात अब नियंत्रण में है.
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के पांच घायल जवानों को इलाज के लिए चतरा सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की है.बवाल एक सड़क हादसे के बाद हुआ. सुबह करीब आठ बजे सिंहपुर गांव में चंगेर नदी के समीप पिकअप वैन और मोटरसाइकिल के बीच सीधी में डहुरी गांव निवासी पप्पू भारती की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पुलिस पर लगाया आरोपी को भगाने का आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर चतरा सदर थाने के सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर दलबल के साथ वहां पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. वह पिकअप को जब्त कर थाना लेकर आ रहे थे, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि सहायक अवर निरीक्षक पिकअप वैन के मालिक के साथ मिलकर उसे भगाने की कोशिश कर रहे थे. इसी विवाद में गांव के लोगों ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया और सहायक अवर निरीक्षक को बंधक बना लिया. उसके बाद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी वर्दी फाड़कर उन्हें अर्धनग्न कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद जब चतरा जिला मुख्यालय से आए अतिरिक्त पुलिस बल ने उन्हें मुक्त कराने की कोशिश की तो उत्तेजित लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: