Jharkhand News: जामताड़ा के बराकर नदी में पलटी नाव, 16 लोगों के डूबने की है आशंका
Jharkhand News: झारखंड में जामताड़ा के बराकर नदी में बृहस्पतिवार की शाम तेज बारिश एवं आंधी के बीच एक यात्री नाव पलट गई और उसमें सवार 16 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है.
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) में जामताड़ा (jamtara) के बराकर नदी (Barakar River) में बृहस्पतिवार की शाम तेज बारिश एवं आंधी के बीच एक यात्री नाव (passenger boat) पलट गई और उसमें सवार 16 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. हालांकि नाव पर सवार चार लोगों को बचा लिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नाव में कितने लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
चार लोगों को बचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा के उपायुक्त फैज़ अहमद मुमताज़ और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं. उपायुक्त फैज़ ने बताया कि दुर्घटना में नदी में डूब रहे चार लोगों को बचा लिया गया है और एनडीआरएफ के जवान अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाव में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार थे.
बारिश और तेज हवा से पलटी नाव
क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग निरसा से जामताड़ा की ओर नाव से लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी और तेज हवा के कारण नाव बीच नदी में पलट गई. घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. अंसारी ने सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. साथ ही अविलंब नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग भी की.
यह भी पढ़ें-
Jharkhand Budget Session: कल से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार