Jharkhand Crime News: झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती गांव गणेशपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला को डायन करार देते हुए गुरुवार की देर शाम भीड़ ने पहले उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इसके बाद महिला के पानी मांगने पर हैवानों ने उसे जहर पिला दिया. इतने पर भी जब महिला की मौत नहीं हुई तो दरिंदों ने उसे बोरे में बंद कर पहाड़ से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने महिला का शव धरधरिया जलप्रताप के पहाड़ी की तराई से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोप है कि घटना को गांव के 50 से ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिले के गणेशपुर गांव में देवनाथ खेरवार की पहली पत्नी फुदा देवी की बेटे की 15 दिनों पहले मौत हो गई थी. इसी दौरान गांव के रंथू खेरवार, झिलिया देवी, खिरन खेरवार, और टोटी खेरवार की मौत भी एक साल के भीतर हो गई. एक के बाद एक हो रही मौतों को लेकर गांव में आठ महीने पहले बैठक भी हुई थी. बैठक में स्वर्गीय देवनाथ खेरवार की दूसरी पत्नी होलो देवी को इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. साथ ही चेतावनी भी दी गई थी.
महिला को डायन बताकर पिटाई कर जहर पिलाया
वहीं गांव के कुछ लोग लगातार हो रही मौतों से परेशान होकर ओझा-गुणी के पास भी गए थे. ओझा ने गांव में हो रही मौतों के पीछे होला देवी को जिम्मेदार बताया और उसे डायन करार दिया. इसके बाद गुरुवार को गांव में फिर बैठक हुई थी. जिसमें गांव के सभी परिवारों के सदस्य शामिल हुए थे. ये बैठक गांव में सुबह से देर शाम तक चली. इसके बाद अंधविश्वास में अंधे लोग होलो देवी के घर पहुंच गए और उसकी लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे. होलो देवी की जमकर पिटाई की गई वहीं जब उसने पानी मांगा तो लोगों ने उसे जहर पिला दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर 24 की गिरफ्तारी की
हैवान भीड़ का इतने से भी मन नहीं भरा, उन्होंने मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी होलो देवी को बोरे में बंद कर उसे गांव से तीन से चार किलोमीटर दूर धरधरिया जलप्रपात के ऊपर ले जाकर पहाड़ से नीचे फेंक दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिल का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले में हत्या और डायन-बिसाही प्रतिषेध अधिनियम के तहत 27 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें