Jharkhand News: सीएम सोरेन ने राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों का लिया जायजा, 226 परियोजनाएं का करेंगे शुरांभ
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.
Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इस अवसर पर अधिकारियों ने योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी.
सीएम हेमंत सोरेन ने पंडाल, मंच और स्टालों के निर्माण का निरीक्षण किया और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. सीएम के साथ दौरे पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव वंदना डाडेल और सीएम के सचिव विनय और रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
इन नीतियों का करेंगे अनावरण
सीएम सोरेन जिन नीतियों का अनावरण करने वाले हैं उनमें झारखंड निर्यात नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप और झारखंड आईटी डेटा और बीपीओ प्रमोशन नीति शामिल हैं. सीएम 'अबुआ आवास योजना' (आवास योजना) और 'मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी' (मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना) भी लॉन्च करने वाले हैं. अधिकारी ने कहा कि सरकार इस अवसर पर नौ विभागों की 226 परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है.
समारोह में 10,000 से अधिक लोग होंगे शामिल
रांची डीसी ने कहा कि कार्यक्रम दोपहर 2 बजे के आसपास शुरू होगा और शाम 4 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि समारोह में 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. सिन्हा ने कहा कि इस अवसर पर नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे. यहां एक विकास मेला भी आयोजित किया जा रहा है जहां विभिन्न सरकारी विभाग अपने उत्पादों और योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग की दाल वितरण योजना भी लॉन्च कर सकते हैं, जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नामांकित 65 लाख लाभार्थी शामिल होंगे. वहीं प्रति परिवार एक रुपये प्रति माह पर एक किलो दाल उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: पीएम मोदी के झारखंड दौरे के दिन आदिवासी कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का एलान, चार गिरफ्तार