Jharkhand Politics: सरकार की अस्थिरता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी पर लगाया ये आरोप
Jharkhand CM Slams BJP: सीएम हेमंत सोरेन ने यह कहते निशाना साधा कि सब जानते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वह वहां क्या कर रही है.
Hemant Soren Slams BJP: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य में राज्यनीतिक उथल पुथल (Political Instability) से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनके यहां सब कुछ बढ़िया चल रहा है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर यह कहते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वह वहां क्या कर रही है.
हेमंत सोरेन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राजनीतिक अस्थिरता कहीं नहीं है सब अच्छा चल रहा है. ऐसा थोड़ी है कि नांव है जो पलट गई. कुछ लोगों का ख्याली पुलाव है कि सरकार अस्थिर है, उसे रहने दो. देश के संवैधानिक संस्थाओं का गैर भाजपा शासित राज्यों में क्या गतिविधियां हैं वह छुपा नहीं है.''
बीजेपी को लेकर क्या है हेमंत सोरेन का इशारा
बता दें हेमंत सोरेन का इशारा देशभर में प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों की छापेमारी को लेकर है. विरोधी दल बीजेपी पर अक्सर सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.
कांग्रेस जोरशोर से कहती रही है कि बीजेपी और पीएम मोदी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस के आरोपों के पीछे एक वजह पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को लेकर ईडी की छापेमारी भी है.
राज्यसभा की एक सीट देकर सोरेन कर सकते हैं कांग्रेस की मदद
बता दें कि मीडिया में खबरें हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच एक राज्यसभा सीट को लेकर बात बन गई है. झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें हैं. सीएम सोरेन ने मीडिया से कहा था कि सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के बारे में उन्हें अवगत कराया था. हालांकि उन्होंने सीट देने के बारे में साफ नहीं किया था लेकिन सूत्रों की मानें तो सीएम सोरेन एक सीट कांग्रेस को दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Dumka News: अब झारखंड में भी बुलडोजर का एक्शन, अवैध कारोबार पर कसी नकेल