Jharkhand News: आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का फैसला, इस नेता को बनाया झारखंड का प्रभारी
Jharkhand Congress News: कांग्रेस ने आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद झारखंड का नया प्रभारी नियुक्त किया है.
![Jharkhand News: आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का फैसला, इस नेता को बनाया झारखंड का प्रभारी Jharkhand News Congress appoints Avinash Pandey as General Secretary In-charge of Jharkhand Jharkhand News: आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का फैसला, इस नेता को बनाया झारखंड का प्रभारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/b632e4daaf69f0dbf171db501efd7b5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारंखड में कांग्रेस ने अविनाश पांडे को पार्टी का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. पार्टी ने यह फैसला आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद लिया है. बता दें अविनाश फिलहाल कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं और पार्टी के पूर्व महासचिव रह चुके हैं. इसके साथ ही वह राज्यसभा के पूर्व सांसद भी हैं.
कांग्रेस ने अविनाश पांडे की नियुक्ति की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी. केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से अविनाश पांडे को झारखंड का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है.
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
उधर, आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद बड़कागांव से विधायक अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वह बीते एक साल से झामुमो-कांग्रेस की सरकार को गिराने की कोशिश में लगे थे.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा 'पिछले एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह जी झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बारे में आगाह भी किया गया था. इनके बीजेपी जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है.'
इस आरोप के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि पूरा झारखंड यह बात जानता है कि राज्य में सरकार बनाने में मेरी भूमिका क्या है. मैं इस मामले में कोई निजी टिप्पणी नहीं करूंगा.
पडरौना से चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
गौरतलब है कि आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रह गई है जो पहले थी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी और नेतृ्त्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूं.'
माना जा रहा है कि आरपीएन सिंह, बीजेपी के टिकट पर पडरौना से चुनाव लड़ सकते हैं. अपने चुनाव लड़ने के एक सवाल पर आरपीएन सिंह ने कहा 'पार्टी जो काम देगी, वह पूरी तन्मयता से करूंगा.'
झारखंड सरकार गिराने के अंबा प्रसाद के आरोप पर RPN Singh का जवाब, बोले- सब जानते हैं कि...
UP Election 2022: Akhilesh के Swami Prasad वाले दांव पर क्या भारी पड़ेगा BJP का RPN Singh वाला दांव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)