Jharkhand News: ‘एक साल से झारखंड की सरकार को गिराने में लगे थे आरपीएन सिंह’, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का आरोप
RPN Singh ने मंगलवार Congress से इस्तीफा दे दिया और फिर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे.

RPN Singh News: झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने आरपीएन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि आरपीएन सिंह बीते एक साल से ज्यादा समय से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर झामुमो-कांग्रेस (JMM-Congress) की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे.
एक ट्वीट में कांग्रेस विधायक ने कहा- 'पिछले एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह जी झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बारे में आगाह भी किया गया था. इनके बीजेपी जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है.'
पिछल एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह जी झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कोशिश कर रहे थे। पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बारे में आगाह भी किया गया था। इनके बीजेपी जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी खुश है। @RahulGandhi @kcvenugopalmp
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) January 25, 2022
BJP में शामिल होकर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह
बता दें उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पूर्वांचल में तगड़ा झटका लगा है. कुशीनगर से पार्टी नेता रहे आरपीएन सिंह ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. आरपीएन, झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी भी थे.
बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता आरपीएन सिंह ने कहा - 'यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी और नेतृ्त्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूं.' उन्होंने कहा 'मैंने 32 साल कांग्रेस में बिताए,लेकिन अब वह पार्टी वैसी नहीं रही जैसी पहले थी. पीएम मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिएमैं 'कार्यकर्ता' के तौर पर काम करूंगा.'
राजेश ठाकुर बोले- यह दुख की बात...
आरपीएन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'यह दुख की बात है. कई प्रभारी आए और गए, कोई बात नहीं. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं, हम यहीं जिएंगे और मरेंगे. हमें लगता है कि आरपीएन फैसला गलत है.' वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे पर कहा 'कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है वो सिर्फ बहादुरी से लड़ी जा सकती है. इसके लिए हिम्मत और ताकत चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कायर लोग यह लड़ाई नहीं लड़ सकते.'
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं डॉक्टर कफील खान, बोले- कई दलों से बात चल रही है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

