Liquor Seized: झारखंड के दुमका जिले में उत्पाद विभान छापा मारते हुए नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहाँ विभाग ने भारी मात्रा मे नकली देशी और विदेशी शराब के साथ मशीन, खाली बोतल और रेपर बरामद किया है. तो वहीं छापेमारी की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक और मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग ने जिनकी तलाश में जुट गई है.


दो हजार लीटर अवैध शराब जब्त
बताया गया जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के जोगधारा (केरी)गांव में उत्पाद विभाग ने शनिवार की देर शाम को नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, भारी मात्रा में नकली शराब को जब्त किया है. छापेमारी से पहले फैक्ट्री के मालिक व कर्मी फरार हो गए थे. नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री में ताला लगा हुआ था. उत्पाद विभाग ने फैक्ट्री के ताला को तोड़कर 2 हजार लीटर अवैध नकली विदेशी शराब को जब्त किया. नकली शराब के साथ इंपीरियल ब्लू एवं मैकडोल व्हिस्की के लेबल, कॉर्क एवं बोतल व मशीन को बरामद किया गया है.


किराये के मकान में संचालित हो रही थी फैक्ट्री
यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक पी नंदन के नेतृत्व में एसआई राहुल कुमार ने पुलिस बल के साथ की. एसआई राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जरमुंडी के जोगधारा गांव में काफी दिनों से नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री के संचालन करने की सूचना मिल रही थी. शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम उक्त फैक्ट्री में जब पहुंची तो ताला लगा हुआ था. फैक्ट्री के ताला को तोड़ा गया. इस कार्रवाई में जरमुंडी पुलिस की भी सहायता ली गयी. फैक्ट्री किराए के मकान में संचालित किया जा रहा था.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नकली विदेशी शराब बनाने वाले कारोबारियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही सभी लोग ताला लगाकर भाग चुके थे. घर के मालिक का भी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि मकान के मालिक का पता लगाने का प्रयास जारी है. एसआई राहुल कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में इंपीरियल ब्लू एवं मैकडोल व्हिस्की सहित अन्य विदेशी शराबों का निर्माण किया जाता था. फैक्ट्री के अंदर 500 लीटर के दो सिंटेक्स में नकली शराब बना हुआ था. सभी नकली शराब को जब्त कर लिया गया है. एसआई ने बताया कि उक्त नकली शराब को बिहार में खपाए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार में शराब पर पाबंदी है. बिहार में शराब की खपत काफी अधिक है. सभी नकली शराब को माफिया बिहार भेज दिया करते होंगे.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Lightning: झारखंड में बारिश बनी आफत, दुमका में फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, दो लोगों की मौत