Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र (Chalkusha Police Station) के अंतर्गत बेदमक्की गांव (Bedmakki) में अपने खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय वेदलाल पंडित और उनकी 60 वर्षीया पत्नी शांति देवी को जंगली हाथी ने बृहस्पतिवार को मार डाला.


झुंड से बिछड गया था हाथी
हजारीबाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 13 हाथियों के अपने झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने अपने खेत में काम कर रहे 65 वर्षीया वेदलाल पंडित को कुचल कर मार डाला. वेदलाल को बचाने के लिए चीख रही 60 वर्षीया शांति देवी को भी बाद में हाथी ने सूड़ में उठाकर उछाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं और बाद में अस्पताल ले जाये जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है.


Jharkhand News: पिछले ही महीने सुरक्षा ऑडिट में पास हो गया था देवघर रोपवे, हादसे की वजह जानने के लिए जांच जारी


सहायता राशि के रूप में परिजनों को दिया गया है एक लाख रुपये की राशि
क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये सहायता राशि के रूप में दिया गया और प्रक्रिया पूरी कर शेष राशि परिजनों को दी जायेगी. वन अधिकारी ने बताया कि अपने गुट से बिछड़े जंगली हाथी को बाद में विभाग के अधिकारियों ने वापस उसके गुट की दिशा में खदेड़ दिया. आपको बता दें कि इस घटना के पुर्व में भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज मिली राहत या फिर बढ़े दाम? एक क्लिक में जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के नए रेट