Mandar Bypoll: झारखंड के मांडर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग की तैयारी तेज, जानें कब होगी वोटिंग
Mandar Assembly Bypoll: मांडर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 26 जून को होगी. इस चुनाव को जेएमएम गठबंधन के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
Mandar Assembly Byelection: झारखंड के रांची जिले में मांडर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बीजेपी के बागी देव कुमार धन के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज करने के बाद त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड में गतिविधि तेज हो गई है. वहीं मांडर के कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है.
अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को दोषी पाया था. कांग्रेस विधायक को तीन साल की सजा सुनाई गई थी और तीन लाख का जुर्माना लगाया गया था जिसके बाद बंधु तिर्की की विधायकी समाप्त कर दी गई थी. विधायकी समाप्त होने के साथ ही मांडर विधानसभा सीट 28 मार्च को खाली हो गई थी.
दरअसल बंधु तिर्की पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी. सीबीआई ने तिर्की को उनके बनहोरा स्थित आवास से दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय किया गया था.
असदुद्दीन ओवैसी भी 19 जून को मांडर आ रहे
23 जून को मांडर उपचुनाव होना तय किया गया है और 26 जून को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. डेट तय हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वहीं एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी 19 जून को मांडर आ रहे हैं वह देव कुमार धान के पक्ष में चान्हो मैदान में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उनके मांडर आगमन से मांडर का समीकरण तेजी से बदल सकता है.