Jharkhand News: नया साल जहां पूरे विश्व में खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है, वहीं, झारखंड के सरायकेला जिले में रहने वाले आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन चुका है. झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बाघ आने की खबर के बाद लोगों के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने लगी. मजदूर काम छोड़ छोड़ कर अपने घर की ओर पलायन करने लगे. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऊपर से सरायकेला एसडीए की ओर से जारी किया गया सरकारी फरमान लोगों को डरा ने के लिए काफी है.
सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत तुलग्राम और बालीडीह के बीच जंगल में मंगलवार को बाघ आने की खबर पूरे क्षेत्र में जोरों पर है. तुलग्राम और बालीडीह जंगल के कोचा में एक बैल भी मृत अवस्था में मिला है. बैल के गला, पैर और अन्य स्थानों में चोट के निशान है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में एक बाघ पहुंचा है. बैलों को जंगल पहुंचने वाले एक बच्चे ने उसे देखा भी है. बताया गया कि बाघ ने बैल के गले पर वार कर उसका खून चूस लिया. मृत बैल तुलग्राम निवासी पहाड़ सिंह महतो का बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीण बता रहे हैं कि गांव के चितरंजन की एक बछिया भी सुबह से गायब है, जिसे चराने के लिए जंगल ले जाया गया था.
मामले की जांच में जुटे वन विभाग के पदाधिकारी
मिली जानकारी के मुताबिक रोज की भांति ग्रामीण अपने गाय बैल को चराने के लिए जंगल की ओर ले गए थे. इसी क्रम में जंगल में गाय बैल को छोड़ने के बाद लोग भेड़-बकरी के लिए पेड़ का पत्ता इकट्ठा करने लगे. इसी क्रम में गांव का एक युवक पेड़ की डाली में चढ़कर पता तोड़ रहा था. उसने ही उस बाघ को तेज रफ्तार में जाते हुए देखा. इसके बाद सभी अपनी जान बचाकर घर की ओर भागे. गाय-बैल भी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
बताया जा रहा है की बाघ को देखने वाले युवक को बुखार आ गया है. वैसे वन विभाग के कई पदाधिकारी जंगल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. जंगल में जानवर के पंजा के बड़े बड़े निशान भी मिलने की बात कही जा रही है. मंगलवार को इसकी खबर मिलने के बाद वन विभाग के कई पदाधिकारी तुलग्राम जंगल में उक्त स्थान पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम वन विभाग के वन संरक्षक सबा आलम अंसारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे.
प्रशासन ने ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया
खबर फैलने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है. इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन से खूंटी एवं तुलग्राम के सटे जंगल में किसी बाघ के द्वारा एक बैल को मार दिए जाने की अनुमानित सूचना मिली है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को लिखे पत्र में अनुमंडल पदाधिकारी ने निदेश दिया कि उस क्षेत्र में एवं आसपास के क्षेत्रों से सटे गांवों के ग्रामीणों को अपने घर में सुरक्षित एवं सचेत रहने के लिए सूचना माइकिंग एवं अन्य साधनों के माध्यम से प्रसारित करें. उन्होंने कहा कि माइकिंग बंद एवं सुरक्षित गाड़ी के माध्यम से ही कराया जाए.
ये भी पढ़ें: Kharsawan Golikand: झारखंड के इस जिले में गमों के साथ आता है नए साल का पहला दिन, आंसू बहाकर स्वागत करते हैं नेता!