Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में निर्माणाधीन भरनिया पुलिस शिविर (Bharaniya Police Camp) पर नक्सलियों (Naxalites) द्वारा की गई गोलीबारी (firing) के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों (security personnel) द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान तीरों से लैस पांच IED जब्त किए गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है.


बम निरोधक दस्ते ने तीनो विस्फोटकों को किया निष्क्रिय
पुलिस की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 157वीं बटालियन की 'बी' कंपनी ने रविवार रात पैरा बम फेंककर जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ ही इस गोलीबारी में उसका कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि जिला सशस्त्र पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते के सुरक्षाकर्मियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और मौके से कुछ खाली कारतूस के अलावा तीन तीर बम और दो इस्तेमाल किए गए तीर बम बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने तीनों विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है.


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी का बजट बिगड़ा, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की नई कीमत


पिछले महीने बरामद हुआ था IED
बीते 24 मार्च को झारखंड के चाईबासा जिले में टेबो के हलमद जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गयी कुल चौदह किलोग्राम वजन की आधा दर्जन आईडी (IED) सुरक्षाबलों ने बरामद कर नष्ट कर दिया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 60 वीं वाहिनी और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से विशेष खोजी अभियान चलाकर एक टिफिन बम और नौ बंडल कोर्टेक्स केवल बरामद किए जो घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया.


यह भी पढे़ं-


झारखंड में गठबंधन सरकार में मतभेद की खबर से सियासी पारा गरम, प्रदेश कांग्रेस के कई नेता दिल्ली तलब