Jharkhand: कर्नाटक उच्च न्यायालय में हिजाब पर फैसला आने के बाद झारखंड की राजनीति गर्म होती दिख रही है. अलग-अलग पार्टियों के नेता इस पर अपनी राय देने लगे हैं. हिजाब के आवेदन पर मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने फैसला सुनाते कहा कि स्कूलों में हिजाब अनिवार्य नहीं है. क्योंकि हिजाब इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है. छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते. सरकार के पास हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार है.


हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत
जिस पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिक्रिया देते हर बताया कि इस लोकतांत्रिक देश में हम हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हैं कुछ लोग देश में अशांति और इस्लामिक देश बनाने को लेकर षड्यंत्र रच रहे हैं इसे लेकर दो गुट भी बनाया गया जिस पर एक महिला और दूसरा युवा वर्ग शामिल किया गया इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए हमें हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करना चाहिए.



भारतीय जनता पार्टी ने सरकार गठन के लिए उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. पूर्व सीएम रघुवर दास को नयी जवाबदेही मिलने पर पार्टी नेताओं ने खुशी जाहिर की है ओर उन्हें बधाई भी मिलनी शुरू हो गई है 


रघुवर दास ने इस मामले पर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया या उनके लिए गर्व की बात है उन्होंने बताया देश के एक छोटे से राज्य के एक कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े राज्य के लिए चुनना देश के सवा तीन करोड़ जनता के लिए निश्चित तौर पर सम्मान देने की बात है.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand News: झारखंड में बगैर ओबीसी आरक्षण के होंगे पंचायत चुनाव, सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा एलान


Jharkhand: झारखंड सरकार 200 छात्रों को कराएगी NTSE, Olympiad और CLAT की फ्री कोचिंग, जानें क्या है योजना