Jharkhand Latest News: गिरिडीह के केंद्रीय कारागार में पिछले एक माह से बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एक दिन पिहले वहां से चाईबासा शिफ्ट कर दिया गया है. इसकी पुष्टि गिरिडीह कारागार अधीक्षक हिमानी प्रिया ने की है. अमन साहू को एक माह पूर्व ही पलामू से गिरिडीह केंद्रीय कारागार लाया गया था.
गिरिडीह कारागार आते ही अमन साहू ने जेल अधीक्षक से सुविधा की मांग की थी. मांग पूरी ना होने पर अमन के साथियों ने जेल अधीक्षक को धमकाना शुरू कर दिया था. जेल अधीक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.
किसने दी थी जेल अधीक्षक को धमकी?
जेल अधीक्षक को धमकी देने के बाद गिरिडीह केंद्रीय कारा के अंदर सख्ती बढ़ा दी गई थी. वहीं, जेल के बाहर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. एसपी दीपक कुमार शर्मा के द्वारा जेल की सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.
इसके बावजूद अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह ने गिरिडीह केंद्रीय कारा की जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को धमकी दी थी. धमकी की शिकायत मिलने पर जेल आईजी सुदर्शन मंडल के निर्देश पर गैंगस्टर साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया.
चार अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया द्वारा सुविधा नहीं बढ़ाने पर अमन साहू के गैंग से जुड़े बदमाशों ने जेल अधीक्षक के घर पर हमला करने तक की योजना बनाई थी. इस मामले में झारखंड एटीएस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था.
मरांडी ने उठाए हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल
गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को धमकी दिए जाने के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो गठबंधन की सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जब सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मियों की सुरक्षा दांव पर लगी है तो बाकी लोगों की क्या स्थिति होगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है.
(अमर सिन्हा की रिपोर्ट)