झारखंड न्यूजः जिलाबदर बीजेपी नेता घर में फरमा रहे थे आराम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jharkhand BJP Leader Arrested: बीजेपी नेता शिवम श्रीवास्तव के खिलाफ गिरिडीह के नगर मुफस्सिल के साथ मध्य प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है.
Giridih News: झारखंड के चर्चित शराब माफिया और कई मामलों में लोगों पर जानलेवा हमला करने व सरेआम फायरिंग करने के आरोपी जिला बदर भारतीय जनता पार्टी के नेता को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीजेपी नेता पूर्व वार्ड पार्षद का नाम शिवम श्रीवास्तव उर्फ शिवम आजाद है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने शिवम श्रीवास्तव को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे अपने घर में आराम फरमा रहे थे. खास बात यह है कि सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता को दबोच लिया.
दरअसल, एक दर्जन आपराधिक मामलों के आरोपी बीजेपी नेता शिवम श्रीवास्तव के खिलाफ गिरीडीह जिलाधिकारी की अदालत ने नवंबर 2022 में जिला बदर की कार्यवाई की थी. गिरीडीह जिलाधिकारी की कार्रवाई के अनुसार 21 नवम्बर 2022 से 20 मई 2023 तक उसे जिला से बाहर रहना था. बीजेपी नेता के खिलाफ डीएम ने सीसीए की धारा 3 की उपधारा 3ए के तहत यह कार्रवाई की थी. इस बीच शिवम श्रीवास्तव ने सभी कानूनी प्रावधानों को उल्लंघन करते हुए पिछले तीन दिनों से अपने घर पर आराम फरमा रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी दल बल के साथ शनिवार की सुबह छापेमारी की. नगर थाना पुलिस पुलिस को देखकर शिवम घर से भागने लगा, लेकिन उसे पुलिस ने बिना समय गंवाए दबोच लिया.
बीजेपी नेता के खिलाफ एमपी में है मुकदमा दर्ज
बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने के बाद नगर थाना प्रभारी ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया गया है कि शिवम को जेल भेजा जा रहा है. यहां बता दें कि शिवम् के खिलाफ गिरिडीह के नगर, मुफस्सिल के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है. शिवम पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है. गिरिडीह पुलिस ने बताया है कि बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.