Jharkhand News: हजारीबाग में पेट्रोल डालकर जलाई गई महिला ने दम तोड़ा, परिजनों पर लगाया था रेप के प्रयास का आरोप
Jharkhand: हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि मामले में जांच जारी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नामजद आरोपियों के अलावा पीड़िता के पति की भूमिका की भी जांच कर रही है.
![Jharkhand News: हजारीबाग में पेट्रोल डालकर जलाई गई महिला ने दम तोड़ा, परिजनों पर लगाया था रेप के प्रयास का आरोप Jharkhand News Hazaribagh Petrol Burnt Woman Died Had Accused Her Own Family Members Of Attempted To Rape Jharkhand News: हजारीबाग में पेट्रोल डालकर जलाई गई महिला ने दम तोड़ा, परिजनों पर लगाया था रेप के प्रयास का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/b0f959e32106d220c8705a3a72e900171674488586650340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hazaribagh News : हजारीबाग जिले के चरही में पेट्रोल डालकर जलाई गई 23 वर्षीया तिलकी देवी ने शनिवार को हॉस्पिटल में पंद्रह दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार तम तोड़ दिया. उसका इलाज रांची (Ranchi) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसकी ननद हरजीत कौर (Harjit Kaur) और उसके दो बच्चों ने चारपाई में बांधकर आग लगाई है. उसने एक नाबालिग पर रेप की कोशिश का भी आरोप लगाया था.
पति भी आया पुलिस की जांच के दायरे में
चरही थाने की पुलिस ने इस मामले में महिला के पति परमजीत सिंह सहित कई लोगों से पूछताछ की. महिला और उसके पति के बयान में फर्क होने के कारण पुलिस इस वारदात के अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि सात जनवरी की शाम को उसकी ननद अपने बच्चों के साथ घर के पिछले दरवाजे से घुस गए. उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जो उसे एक कमरे में खींचकर रेप का प्रयास करने लगे.
पीड़िता और पति दोनों के बयान अलग-अलग
इस दौरान जब उसने विरोध किया तो उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. महिला का शोर सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी भाग गए थे. महिला ने पुलिस को बताया था कि मदद के लिए चिल्लाने पर पड़ोसियों ने उसे बचाया, जबकि पति ने दावा किया कि शोर सुनकर वह पहुंचा था और उसने आग बुझाई थी. महिला का पति पहले से शादीशुदा था और पीड़िता उसकी चौथी पत्नी थी.
एसपी ने कहा- जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे आरोपित
हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अभी तक मामले में जांच जारी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के अलावा पुलिस घटना में पीड़िता के पति की भूमिका की भी जांच कर रही है. बता दें कि झारखंड के दुमका में कुछ महीने पहले पेट्रोल आग लगाए जाने की तीन वारदातें हुई थीं.
जिले में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी तीन घटनाएं
पिछले 23 अगस्त को अंकिता नामक एक छात्रा पर उसी के मुहल्ले में रहने वाले शाहरुख और एक अन्य युवक ने एकतरफा प्रेम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, बाद में उसने दम तोड़ दिया था. इस घटना की गूंज पूरे देश में हुई थी. अक्टूबर महीने में इसी जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में भी एक अन्य युवती पर उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इसी तरह दुमका के खड़कसोल गांव में एक महिला को उसके पति ने ही पेट्रोल डालकर जला दिया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)