Holi 2022: राजधानी रांची में होली की मस्ती के दौरान मधुमक्खियों ने हुड़दंग मचा दिया. आईजी आवास में होली मना रहे पुलिसकर्मियों पर अचानक मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मी आवासीय परिसर में गाने की धुन पर मस्ती कर रहे थे. हमले के बाद पुलिसकर्मी ढोलक, झाल, मंजीरा छोड़कर भाग निकले. बावजूद इसके कई पुलिसवाले मधुमक्खियों के डंक का शिकार हो गए.
मधुमक्खियों के अचानक हमले से परिसर में थोड़ी देर अफरा-तफरी रही. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पुलिसकर्मी और पदाधिकारी आज आईजी आवास में होली मना रहे थे. त्योहार की खुशी में एक दूसरे को रंग लगाया जा रहा था और गाने बजाने का कार्यक्रम चल रहा था. इस बीच अचानक मधुमक्खियों ने पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया.
होली मना रहे पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों का धावा
मधुमक्खियों के हमले से घबराकर पुलिसकर्मियों को इधर-उधर भागना पड़ा. किसी ने कमरे में घुसकर खुद को बचाया. किसी ने भाग कर खुद की कार में बंद कर लिया. इधर-उधर भागने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी गिर गए. गिरने के क्रम में कुछ जवानों को हल्की चोट भी लगी. कुछ पुलिसकर्मियों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया. पूरे देश में होली का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के बैनर तले जवान और कुछ अधिकारी रंग, गुलाल लेकर होली मनाने निकले थे.
मधुमक्खियों के झुंड ने होली के कार्यक्रम में डाला भंग
अलग-अलग अधिकारियों के आवास पर होली का कार्यक्रम चल रहा था. रांची के आईजी आवास में पुलिसकर्मी नाचते गाते और एक दूसरे को रंग लगाने में मशगूल थे. डीजे पर होली का तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था. अचानक डीजे की तेज धुन से मधुमक्खियां परेशान हो गईं और होली के रंग में भंग डाल दिया. मधुमक्खियों के झुंड ने नाचते गाते पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से कुछ देर के लिए परिसर में भगदड़ मच गई. भगदड़ में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीक अस्पताल भेजा गया है.