Jharkhand News: दुमका में फांसी लगाकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, चार महीने पहले हुई थी शादी
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक किराये के घर मे फंदे से लटकता हुआ नवविवाहित दंपति का शव मिला है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
Suicide in Dumka: झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना इलाके में एक किराये के घर मे फंदे से लटकता हुआ नवविवाहित दंपति का शव मिला है. दोनों शव की पहचान प बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये गुरुवार को दुमका भेज दिया. पुलिस ने इस रहस्यमय मौत का कारण आपस मे पति पत्नी के बीच खटपट होने के वजह से प्रथम दृष्टया में आत्महत्या मान रही है.
फंदा लगाकर की आत्महत्या
दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकंदर ग्राम मे किराये के घर पर रह रहे नवदम्पति का शव फंदे से झूलते हुए पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को इस दंपति का शव घर के अंदर एक ही रस्सी के सहारे गले मे फंदा डाला हुआ बरामद किया है. शिकारीपाड़ा थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि ने दंपति 18 जनवरी की दोपहर में आत्महत्या करने से पहले मृतक पति सफीफूल शेख ने मोबाइल पर अपने घर वालों से आत्महत्या करने की बात बताई थी साथ ही घर का सारा सामान कौन सी चीज कहाँ रखी है इस बात का जिक्र घर वालों को बताया था. घरवालों से बात करने के बाद मृतक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. मोबाइल फोन बंद होने पर परिवार वालों को आशंका हुई और वह जामकांदर गांव बुधवार को पहुंचे जहां दोनों दंपती को मृत अवस्था में फंदे पर झूलते हुए पाए गए थे. यह घटना देख मृतक के परिजनों द्वारा शिकारीपाड़ा थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस देर रात जामकांदर गांव घटनास्थल पर पहुंचे, और दोनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी.
4 महीने पहले हुई थी शादी
यहां बताते चले की 4 महीने पहले सफीफूल शेख उम्र 23 वर्ष और प्रविला बीवी उम्र 24 वर्ष दोनों का प्रेम विवाह का हुआ था, मृतक प बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत डुमकल थाना क्षेत्र के धुलाउड़ी गांव का रहने वाला था. जो शादी के बाद अपनी पत्नी को लेकर झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामकान्दर गांव में एक किराये के मकान रहता था और चूड़ी बेचकर अपना रोजी रोजगार का जरिया बनाया था. परिजनों के मुताबिक कोविड 19 के दौरान इस रोजगार में कमाई अच्छी नही हो पा रही थी. इस वजह से अक्सर पति पत्नी के बीच किचकिच होती रहती थी. परिजनों के मुताबिक नवविवाहित पति और पत्नी मरने से पहले लड़के ने अपनी मां को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक
PM Modi Security Breach: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश, जानें- जमशेदपुर में क्या हुआ