Ranchi: बिरसा चौक पर अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, मजिस्ट्रेट बोले- नोटिस जारी किया था
Jharkhand: रेलवे ने कल शाम अनाउंसमेंट किया था कि जो लोग अवैध तरीके से बिरसा मुंडा चौक के पास रह रहे हैं वे सुबह तक घर-दुकान खाली कर दें. सुबह होते ही प्रशासन ने इन घरों पर बुल्डोजर चला दिया.
Jharkhand News: रांची (Ranchi) के बिरसा चौक ( Birsa Chowk) के समीप पिछले 20 सालों से बने करीब 30 से 40 घरों व दुकानों पर आज प्रशासन का बुल्डोजर (Bulldozer) चल गया. रेलवे द्वारा नोटिस मिलने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक ये लोग पिछले 20 सालों से बे रोकटोक यहां रह रहे थे. इस कार्रवाई पर प्रशासन ने कहा कि ये लोग अवैध करीके से यहां रह रहे थे जिसपर कार्रवाई की गई है.
रेलवे ने एक दिन पहले सुनाया था घर खाली करने का फरमान
रेलवे ने कल शाम अनाउंसमेंट किया था कि जो लोग अवैध तरीके से बिरसा मुंडा चौक के पास रह रहे हैं वे सुबह तक घर-दुकान खाली कर दें. सुबह होते ही प्रशासन ने इन घरों पर बुल्डोजर चलाकर इन्हें जमींदोज कर दिया. इस कपकपाती ठंड में इन घरों में रहने वाले लोग चंद मिनटों में बेघर हो गए. सोचने वाली बात ये है कि अब ये गरीब बेघर कहां आसरा लेंगे.
मजिस्ट्रेट बोले अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई
सुबह होते ही बुल्डोजर यहां आ धमका, और जैसे-जैसे लोग अपना घर खाली करते गए, बुल्डोजर उन घरों को रौंदता चला गया. कुल मिलाकर यहां बने 30 से 40 अवैध घरों को तोड़ा गया. अवैध निर्माण पर हुई प्रशासन की कार्रवाई पर मजिस्ट्रेट ने बताया कि हमने पहले ही इसको लेकर नोटिस जारी किया था, नोटिस के बाद ही आज इस पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को इन लोगों को इतना समय जरूर देंगे कि ये लोग अपना सामान सुरक्षित निकाल सकें.
अब कहां रहेंगे बेघर, कौन सुनेगा इनकी फरियाद
घरों के टूटने के बाद यहां रहने वाले गरीब लोग काफी परेशान हैं. इस कपकपाती ठंड में अब ये लोग रात में कहां अपना आसियाना सजाएंगे. चुनाव होते ही वोट मांगने के लिए आ धमकने वाले नेता क्या इनकी फरियाद सुनेंगे यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरायकेला में दिवंगत MLA साधु चरण महतोकी मूर्ति का अनावरण, विस्थापितों की राजनीति का हुआ 'शिलान्यास'