(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: जमशेदपुर के सुदूर क्षेत्र की महिलाएं कर रहीं कमाल, इनकी बनाई घास की चटाई की पूरे भारत में डिमांड
Jharkhand News: MLA संजीव सरदार ने कहा कि हमें गर्व की अनुभूति होती है कि जनुमडीह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई वस्तुओं को लोग पसंद कर रहे हैं. इससे लोगों में एक नया ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है.
Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) के 'कला मंदिर द सेल्युलाइड चैप्टर आर्ट फाउंडेशन' और 'रिसोर्सिंग नेटवर्किंग मैनेजमेंट कंसल्टिंग' के द्वारा जनुमडीह शिल्प केंद्र के नवीनीकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. दरअसल, गैर सरकारी संगठन होते हुए भी पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका जनुमडीह में कला मंदिर द सेल्युलाइड चैप्टर आर्ट फाउंडेशन और रिसोर्सिंग नेटवर्किंग मैनेजमेंट कंसल्टिंग महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. दोनों संगठन संयुक्त रूप से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है.
बता दें कि, जमशेदपुर से चालीस किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती इलाके के जनुमडीह शिल्प केंद्र में महिलाओं के द्वारा बनाई गई घास की चटाई को पूरा भारत खूब पसंद कर रहा है. वहीं घास की चटाई बनाने के बाद अब महिलाएं परदे, टेबल क्लोथ, थैले और भी कई तरह के उपयोगी, सुंदर, किफायती और आधुनिक दिखने वाले वस्तुओं को बना रही हैं. दरअसल, ढाई साल के वैश्विक महामारी के कारण जनुमडीह शिल्प केंद्र भी काफी प्रभावित हुआ और अब फिर से उसे नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से नवीनीकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार पहुंचे और लोगों को प्रोत्साहित किया और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
विधायक संजीव सरदार ने मदद करने का किया वादा
संजीव सरदार ने बताया कि, सरकार भी यही सोच रही है कि किस तरह सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वावलंबी बनाया जाए. उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाए. विधायक संजीव सरदार ने आगे कहा कि, हमें गर्व की अनुभूति होती है कि जनुमडीह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई वस्तुओं को लोग पसंद कर रहे हैं. साथ ही इससे लोगों में एक नया ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है. नवीनीकरण के समारोह में कला मंदिर द सेल्युलाइड चैप्टर आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ घोष, रिसोर्सिंग नेटवर्किंग मैनेजमेंट कंसल्टिंग के संस्थापक अमिताभ दास गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.