Jharkhand की बेटी स्नेहा हर्ष ने बढ़ाया देश का मान, हावर्ड यूनिवर्सिटी से पाई 21 लाख रुपए की फैलोशिप
Jharkhand Girl Wins Fellowship: झारखंड की स्नेहा हर्ष ने हावर्ड यूनिवर्सिटी की 21 लाख की फैलोशिप जीती है. स्नेहा झारखंड की पहली स्टूडेंट हैं जो इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए सेलेक्ट हुई हैं.
![Jharkhand की बेटी स्नेहा हर्ष ने बढ़ाया देश का मान, हावर्ड यूनिवर्सिटी से पाई 21 लाख रुपए की फैलोशिप Jharkhand News Jharkhand Girl Sneha Harsh Won fellowship worth rupees 21 lakh from Harvard University Jharkhand की बेटी स्नेहा हर्ष ने बढ़ाया देश का मान, हावर्ड यूनिवर्सिटी से पाई 21 लाख रुपए की फैलोशिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/491a5b174991d65740e5ca7b05a3d048_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand’s Sneha Harsh Wins Harvard Fellowship: झारखंड (Jharkhand) की बेटी स्नेहा हर्ष (Sneha Harsh) ने देश का मान बढ़ाया है. उनका सेलेक्शन अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में पढ़ने के लिए हो गया है. यही नहीं स्नेहा को इसके लिए 21 लाख रुपए की फैलोशिप (Harvard University Fellowship) भी मिली है. स्नेहा झारखंड राज्य की पहली छात्रा हैं जिनका चयन इस यूनिवर्सिटी में हुआ है. स्नेहा मुख्य रूप से रांची के रातू चिट्टी की रहने वाली हैं और उनको हावर्ड की बाराकेट्ट फेलोशिप अवॉर्ड से नवाजा गया है.
करेंगी ये कोर्स –
स्नेहा इस यूनिवर्सिटी से एक साल का लर्निंग डिजाइन, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन कोर्स करेंगी. इसमें वे मास्टर डिग्री लेंगी. स्नेहा सेशन 2022-23 के लिए सेलेक्ट हुई हैं. इस पूरे कोर्स की फीस तकरीबन 70 लाख रुपए है.
स्नेहा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रांची से की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से हिस्ट्री सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया. इसके साथ ही स्नेहा सामाजिक कामों में भी एक्टिव रहती हैं.
ये भी है स्नेहा की उपलब्धि –
स्नेहा ने साल 2017-18 में जापान के फुफुओका विमेंस कॉलेज से स्टूडेंट सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की स्कॉलरशिपर भी जीती थी. इसके अंतर्गत स्नेहा ने एक साल तक रिसर्च का काम किया है. इसके बाद से ही स्नेहा को हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना था. अब जाकर उनका ये सपना पूरा हुआ है.
सोशली भी रहती हैं एक्टिव –
स्नेहा इंडिया और यूएस की बहुत सी संस्थाओं के साथ मिलकर सोशली भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे गरीब और देखने सुनने और बोलने में असमर्थ बच्चों के लिए काम करती हैं. स्नेहा के पिता बैंक से रिटायर्ड हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. स्नेहा ऐसे बच्चों के लिए कुछ खास करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)