Jharkhand Government: झारखंड में किसानों के लिए राहत भरी खबर है. किसानों को राहत देने के लिये झारखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इससे झारखंड में प्राकृतिक आपदा के शिकार किसानों को झारखंड सरकार ने राहत देने की कोशिश की है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानों ऑनलाइन आवेदन करना होगा. दरअसल झारखंड सरकार ने सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिये झारखंड राज्य फसल राहत योजना के नाम से एक नई योजना की घोषणा की है. मुख्य्यता यह योजना किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो किसानों के लिये फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच के रूप में साबित होगा.


किसानों को करना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन


फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिये प्रभावित किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. झारखंड राज्य के 22 जिलों (पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा को छोड़कर) के 226 प्रखड़ों को सुखा ग्रस्त घोषित किया गया है. जिसपर 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को सूखा राहत के लिए 3500 रुपये अग्रिम राशि दी जायेगी. यहां 226 प्रखड़ों के प्रभावित किसान परिवारों को शीघ्र ही यह राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.


बता दें कि फिलहाल झारखंड के करीब 30 लाख किसान परिवार इस वक्त सूखे की चपेट में है जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. योजना के मुताबिक 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को सूखा राहत के लिए 3500 रुपये अग्रिम राशि दी जायेगी.


इसे भी पढ़ें:


Amit Shah Jharkhand Visit: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटे अमित शाह, झारखंड के चाईबासा में करेंगे जनसभा को संबोधित