Jharkhand Panchayat Election Without OBC Reservation: झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार पंचायत चुनाव बगैर ओबीसी आरक्षण (Jharkhand OBC Reservation) के होगा. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने इस बाबत विधानसभा में संकेत दिया कि अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना यहां पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से पंचायत चुनाव पर आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव कब तक कराए जाएंगे. इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने कई बार सदन में हंगामा भी किया मगर कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव टलता चला गया. इसे लेकर पंचायत स्तर पर भी रोष दिखाई दे रहा है. पंचायत स्तर पर हर कोई यही चाहता है कि पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करा दिए जाएं ताकि पंचायत का विकास सुनिश्चित किया जा सके.
जानिए क्या कहा मंत्री आलमगीर आलम ने -
इस विषय पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रस्ताव का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, पंचायत चुनाव जल्द ही ओबीसी आरक्षण के बिना होंगे. बजट सत्र के दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में बताया की पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हुए 13 महीने बीत चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जा सके.
उन्होंने ये भी कहा कि अगर पंचायत चुनाव नहीं हुए तो केंद्र से मिलने वाली राशि पर रोक लग जाएगी और हम गांव की सरकार को रोक नहीं सकते. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वे बोले, राज्य पंचायत चुनाव को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.
नहीं हुए चुनाव तो रुकेंगी बड़ी योजनाएं -
झारखंड सरकार ने बजट सत्र के दौरान कहा कि अगर राज्य पंचायत चुनाव कराने में विफल रहता है तो केंद्र मनरेगा जैसी योजनाओं के लिए 15वें वित्त आयोग के अनुदान को रोक सकती है. इसलिए जरूरी बै कि झारखंड में जल्दी से जल्दी पंचायत चुनाव कराए जाएं.
यह भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में
UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए